आज की चौपाई

आप पहचान कराई अपनी ,लई अपने पास जगाए जी।
बड़ी बड़ाई दई आपथें,लई इंद्रावती कंठ लगाए जी ।।

श्री प्रकाश हिंदुस्तानी प्रकरण 36 चौपाई 7

Quiz

View All Quiz Answer.

Shri Nijanand Samparday

श्री चिंतामणि जी कहाँ के रहने वाले थे बताईए सुन्दरसाथ जी

by Shri Nijanand Samparday

ठठ्ठा नगर के

Read Quiz →

Shri Nijanand Samparday

वाणी में आता है कि रुहअल्ला करी बंदगी , उनकी उनमें मैं। तो बताईए सुन्दरसाथ जी रूहअल्ला ने कौन सी ऐसी बंदगी करी थी जिनमें उनकी मैं खुदी भी शामिल थी

by Shri Nijanand Samparday

रूहअल्लाह श्री श्यामा महारानी जी ने श्री जी से यह बंदगी करी कि जागनी उनके हाथों से हो जिस कारण उन्होंने 69 पातियां भी लिखी श्री राज जी को लिखीं पर उनकी यह बंदगी कबूल नहीं हुई

Read Quiz →

Shri Nijanand Samparday

श्री कुलजम वाणी में गिरोह रबानी किन को कहा गया हैं बताईए सुन्दरसाथ जी

by Shri Nijanand Samparday

परमधाम की रूहों को

Read Quiz →

Shri Nijanand Samparday

पेहेरयो बागो रे बांधी कमर, अश्व उजले भए अस्वार। होसी बड़ा मेला बरस एके, साथ होत सबे तैयार ।। यह प्रसंग कहाँ का है बेवरा करें ?

by Shri Nijanand Samparday

यह बात हरिद्वार के प्रसंग की है श्री जी जागृत बुद्धि का निष्कलंक सफेद बागा पहनकर जाति-पाति के भेद को छोड़कर ज्ञान के संशय रहित सफेद तन रूपी घोड़े पर सवार हुए। हरिद्वार में बड़ा मेला होगा जिसमें सब धर्माचार्य श्री जी को बुद्ध निष्कलंक अवतार मान कर उनका जयघोष करेंगे । हरिद्वार के इस मेले की तैयारी सुन्दरसाथ ने एक वर्ष से (मेड़ते से ही) शुरू कर दी है।

Read Quiz →